झाबुआ।मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर कर रहे हैं. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले,और जरूरी काम हो तो ही बाहर मास्क लगाकर या कपड़े से मुंह बांधकर निकले.
कोरोना कहर: महाराष्ट्र बार्डर पर पुलिस सख्त, किया जा रहा लॉकडाउन का पालन
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी और ग्राम सुरक्षा समिति के लोग समय-समय पर पहरा दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश के झाबुआ
बता दे कि, शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी और ग्राम सुरक्षा समिति के लोग समय-समय पर पहरा दे रहे हैं और खालवा गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं जिले का खालवा इलाका महाराष्ट्र बॉर्डर से बिल्कुल करीब होने के चलते पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है.