खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने साल का पहला दिन भगवान बोलेनाथ की शरण में बिताने के साथ है नव वर्ष मंगलमय हो इसकी प्रार्थना की. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में यहां पहुंचने वाले भक्तों का आंकडड़ा एक से डेढ़ लाख तक पहुंच रहा है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए दो स्थानों से गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था की है. इसके साथ ही वीआइपी दर्शन व्यवस्था पर आगामी पांच जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. भगवान के मूलस्वरूप पर जल और फूल सीधे अर्पित करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. (Omkareshwar temple)
श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान :भगवान महादेव की नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला एक सप्ताह से बना हुआ है. साल के आखरी दिन शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. घाटों पर नर्मदा स्नान के लिए भीड़ रही. संगम घाट, नगर घाट, गोमख घाट, कोटितीर्थ, अभय घाट सहित अन्य सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. जल स्तर सामान्य होने से भी घाट के अलावा नर्मदा किनारे लोग जोखिम उठाकर भी स्नान करते रहे. (new year 2023)