खंडवा। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. नारे लगाने वाले अज्ञात लोगों पर धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया. सीसीटीवी कैमरे फुटेज और हिंदू संगठनों द्वारा दिए गए वीडियो के माध्यम से पुलिस अब नारे लगाने वालों की तलाश में लग गई है. फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. khandwa news, khandwa muslim men sir tan se juda slogans
रविवार को लगे थे आपत्तिजन भड़काऊ नारे:बता दें कि मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलुस निकाला गया था. इमलीपुरा से सुबह करीब 11 बजे एक साथ जुलुस निकलना शुरू हुआ था. बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही एक दुकान सामने जुलुस में शामिल युवकों ने नारे लगाना शुरू कर दिए. 'गुस्ताख नबी की यही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए थे. मजहबी नारे लगा रहे युवक अचानक भडकाऊ नारे लगाने लगे थे. युवकों द्वारा लगाए जा रहे नारे का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था. करीब 52 सेंकड के इस वीडियो में मुस्लीम समाज के युवक भड़काऊ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. नारे लगाते हुए युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है.