मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा मेडिकल कॉलेज को मिला कोरोना जांच का सर्टिफिकेट, एक दिन में 90 सैंपल की हो सकेगी जांच

खंडवा मेडिकल कॉलेज को भोपाल एम्स के द्वारा कोरोना टेस्ट की जांच के लिए प्रमाण पत्र दिया गया है. जिसके बाद अब शुक्रवार से खंडवा मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच का काम शुरू हो जाएगा.

Khandwa Medical College
खंडवा मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 21, 2020, 5:53 PM IST

खंडवा। खंडवा मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए लैब मशीन इंदौर से आ चुकी है. मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पंवार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर 10 सैम्पलों की जांच कर परिणाम भोपाल एम्स भेजे गए थे.

जिसके बाद अब एम्स द्वारा खंडवा मेडिकल कॉलेज की लैब को कोरोना सैम्पलों की जांच के लिए मान्य करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया है. जिसके बाद अब शुक्रवार से खंडवा जिले में कोरोना सैंपलों की जांच का काम शुरू किया जाएगा.

एक दिन में 90 सैंपल की जांच हो सकेगी. इसके शुरू हो जाने से खंडवा सहित पूरे निमाड़ के खरगोन बुरहानपुर और आसपास के जिलों के कोरोना सैम्पलों की जांच हो सकेगी. अब तक खंडवा के सैम्पलों को जांच के लिए इंदौर और भोपाल लैब भेजा जाता रहा हैं.

खंडवा में जांच शुरू हो जाने से जल्द रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी. फिलहाल खंडवा जिले में कुल 208 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 10 की मौत, 124 डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस 65 बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details