मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग शुल्क न लेने के दिए निर्देश - जिला अस्पताल

जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खंडवा जिला अस्पताल में पार्किंग के नाम पर मरीजों के परिजनों से वसूली नहीं होगी. ईटवी भारत की पहल के बाद ये शुक्ल नहीं देना पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर..

hospital-management-gave-instructions-not-to-charge-parking
अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग शुल्क न लेने के दिए निर्देश

By

Published : Jun 26, 2020, 2:23 AM IST

खंडवा। जिला अस्पताल में पिछले दो महीने से कोरोना संक्रमण के चलते इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पार्किंग के नाम पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों से राशि वसूली जा रही थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और अस्पताल प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराया. जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ठेकेदार को पार्किंग शुल्क नहीं वसूलने के लिए नोटिस दिया. वहीं इसके अगले ही दिन से यानी कल से पार्किंग व्यवस्था निशुल्क करने के निर्देश दिए गए हैं.

अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग शुल्क न लेने के दिए निर्देश
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर ओपी जुगतावत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के चलते लोगों का रोजगार छिन गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को इलाज और भर्ती के लिए निशुल्क व्यवस्था की जा रही है. चूंकि पार्किंग व्यवस्था शासन के नियमानुसार नहीं आती है, लेकिन फिर भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार को नोटिस दिया गया है कि आगामी आदेश तक पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. बड़ा सवाल यह उठता है कि जब लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मरीजों को इलाज की सुविधाएं निशुल्क दी जा रही हैं. तब से ही पार्किंग व्यवस्था को निशुल्क या बंद करने का फैसला क्यों नहीं लिया गया. अब जब ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया तब कहीं जाकर लगभग ढाई महीने बाद ठेकेदार को नोटिस देकर इसे बंद करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details