मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई उम्र कैद की सजा, पत्नी को चरित्र शक पर जिंदा जलाया - आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला की मौत के आरोपी दूसरे पति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं शिवपुरी में चलती बाइक में आग लग गई.

khandwa crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 17, 2023, 6:06 PM IST

खंडवा। शहर के खानशाहवली क्षेत्र में करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व चरित्र शंका में पत्नी को केरोसिन डालकर जलाने वाले पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मोघट पुलिस ने इसे जघन्य और सनसनीखेज मामला माना है. मृतिका हिंदू और आरोपित पति मुस्लिम था. महिला ने दूसरा विवाह किया था. वहीं शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाली गांव में एक बाइक में अचानक से आग गई. बाइक चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गया. घायल को इलाज के लिए खरई के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

महिला ने की थी दूसरी शादी: मंगलवार को आरोपी 26 वर्षीय वसीम उर्फ अल्लु शाह पुत्र कल्याणी शाह निवासी खानशाहवली को धारा 302 व एससी एक्ट में आजीवन कारावास और पांच हजार रूपए के अर्थदंड का विशेष न्यायालय के न्यायाधीश प्रकाशचंद्र आर्य ने फैसला सुनाया है. मृतक महिला हिंदू थी. दो बच्चों को लेकर पहले पति से अलग रह रही थी, इसके बाद उसने आरोपित से शादी रचाई थी. अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी मोहम्मद जाहिद खान ने बताया कि पीड़िता कैलाशवंती उर्फ मुस्कान की जलने से अगस्त 2020 में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. महिला ने मरने से पहले बयान दिया था कि दूसरे पति वसीम उर्फ अल्लुशाह और दो बच्चों के साथ खानशावली क्षेत्र में नूरानी मस्जिद के पास किराए के कमरे में रहती थी. वह लोगों के घरों में झाडू पोछा का काम करती थी. पूर्व हिंदू पति से उसके दो बच्चे हैं. पति से तलाक लेकर अलग अलग रहती थी.

Shivpuri Rape Case: शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची

मुस्लिम पति चरित्र पर शक करता था: करीब ढाई साल पहले उसने वसीम शाह से मछली बाजार के पास की मस्जिद में निकाह किया था, शादी के बाद पति वसीम उसके चरित्र पर शंका कर परेशान करता था. 29 अगस्त 2020 की रात करीब 9 बजे वह खाना बना रही थी. दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय पति वसीम शाह ने चरित्र शंका में उसका मोबाइल उठाया और चेक करने लगा. इस बात पर झगड़ा होने पर कैलाशवंती को जान से मारने की नीयत से केरोसिन डालकर आग लगा दी. कैलाशवंती चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई थी.

शिवपुरी में चलती बाइक में लगी आग:शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाली गांव पर एक कंबल से लदी चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. चालक आग से बुरी तरह से झुलस गया था. घायल को खरई के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहीं से बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details