मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में कोरोना अटैक के बाद प्रशासनिक फेरबदल, कलेक्टर और एसपी दोनों का हुआ तबादला - खंडवा एसपी

कोरोना से जूझ रहे खंडवा जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. मंगलवार रात मध्यप्रदेश शासन से जारी दो आदेशों के मुताबिक खंडवा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है.

transfer of Collector and SP in Khandwa
कलेक्टर और एसपी दोनों का हुआ तबादला

By

Published : May 20, 2020, 1:50 PM IST

खंडवा।कोरोना के कहर से जूझ रहे खंडवा जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. मंगलवार रात मध्यप्रदेश शासन से जारी दो आदेशों के मुताबिक खंडवा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. अब खंडवा में तन्वी सुंद्रियाल के स्थान पर अनय द्विवेदी को कलेक्टर बनाया गया हैं तो वही डॉक्टर शिव दयाल सिंह के स्थान पर विवेक सिंह को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

कलेक्टर और एसपी का हुआ ट्रांसफर

गौरतलब है कि पंधाना विधायक राम दांगोरे ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर खंडवा कलेक्टर को हटाने की मांग थी. उन्होंने खंडवा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लिए खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल को जिम्मेदार बताया था और उनकी लापरवाही को वजह बताई थी. 24 घंटे के बाद ही खंडवा में कलेक्टर और एसपी दोनों का फेरबदल हो गया है. साथ ही नए कलेक्टर के रूप में अनय द्विवेदी पदभार संभालेंगे तो वहीं पुलिस अधीक्षक के रूप में विवेक सिंह स्थान लेंगे.

माना जा रहा है कि खंडवा में कोरोना से लगातार बढ़ रहे मामलों और सारे वार्ड में हो रही मौतों से जिला प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details