खंडवा। कलेक्टर अनय द्विवेदी ने खनिज विभाग के 12 परिवारों पर 2 करोड़ 12 लाख का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. पट्टेदारों पर यह जुर्माना नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है. खंडवा खनिज विभाग के तहत गिट्टी, मुरूम, पत्थर और स्टोन क्रेशर की खदानों में नियमों के उल्लंघन करने पर 12 पट्टेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच कराई गई है. इसमें उल्लंघन पाए जाने के बाद कलेक्टर अनय दिवेदी द्वारा 2 करोड़ 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. कलेक्टर ने बताया कि खनिज विभाग के 12 पट्टेदारों पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया है और खनिज विभाग द्वारा इसे वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.
इन 12 पट्टेदारों पर 2 करोड़ 12 लाख का जुर्माना
1. हरितपाल सिंह, होरा निवासी- 32 लाख
2. रितेश सिंह टूटेजा, निवासी बीड़ तहसील- 8 लाख
3. उत्तमपाल सिंह एवं मेसर्स गिरिधर- 16 लाख
4. राकेश बंसल, निवासी रामकृष्णगं- 12 लाख
5. अनुराग बंसल, निवासी रामकृष्ण गंज खंडवा - 16 लाख