मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 8, 2019, 11:37 PM IST

ETV Bharat / state

सकल जैन समाज ने किया आंगनवाड़ी में अंडा देने के प्रस्ताव का विरोध

प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा दिए जाने के प्रस्ताव का सकल जैन समाज ने विरोध किया है. इसे लेकर जैन समाज के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

आंगनवाड़ी में अंडा देने के प्रस्ताव का विरोध

खंडवा। मध्यप्रदेश के महिला बाल विकास विभाग के प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा दिए जाने के प्रस्ताव का सकल जैन समाज ने विरोध किया है. इसे लेकर सकल जैन समाज के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस फैसले को बदलने की मांग की है.

आंगनवाड़ी में अंडा देने के प्रस्ताव का विरोध
सकल जैन समाज के लोगों का कहना है कि ये फैसला हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है और बच्चों को भोजन के रूप में अंडा देने से उनके आचरण पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. समाज के लोगों ने निवेदन किया है कि सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए.गौरतलब है कि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा दिए जाने का प्रस्ताव लाया गया है. तभी से राजनीतिक गलियारों में इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है. वहीं अब जैन समाज ने इस निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details