खंडवा। अयोध्या पर फैसला आने के बाद से देश के ज्यादातर हिस्से में धारा 144 लागू है. खंडवा में भी धारा 144 लागू होने के साथ जिले भर में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं कल मिलाद-उन- नबी पर जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा. इसके लिए मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है. आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने के लिए इस बार मिलाद-उन-नबी पर निकलने वाले जुलूस की बजाय अपने-अपने घरों में ही इसे मनाया जाएगा.
अयोध्या पर फैसले के बाद खंडवा में एहतियातन बंद की गई इंटरनेट सेवाएं
अयोध्या पर सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खंडवा में शनिवार को एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. साथ ही कुछ जगहों पर दुकानें भी बंद की गईं.
खंडवा में इंटरनेट सेवाएं और बाजार बंद
वहीं बंद की गई इंटरनेट सेवा को भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा. अभी एहतियात के तौर पर इसे बंद किया गया है.