खंडवा।पंधाना में शनिवार दोपहर एसडीएम राहुल गुप्ता प्रशासनिक अमले के साथ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. जिसमें 15 लोगों के चालान काटे गए और करीब 1500 रूपए का जुर्माना वसूला गया. एसडीएम ने दुकादारों को सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी है. साथ ही शासन के नियमों के अनुसार निजी क्लिनिक डॉक्टरों के पंजीयन रजिस्टर की जांच की.
खंडवाः SDM ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर की चालानी कार्रवाई
खंडवा जिले के पंधाना में एसडीएम राहुल गुप्ता ने शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों परर चालानी कार्रवाई की. जबकि दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
एसडीएम ने बिना मास्क के लोगों पर की चालानी कार्रवाई
पंधाना में धारा 144 लागू की गई है. जहां दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और ग्राहकों से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन एसडीएम को अधिकांश दुकानों पर कुछ ग्राहक बिना मास्क के नजर आए. एसडीएम ने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने समझाइश दी. वहीं निजी डॉक्टर मंगलेश सोनी से मरीजों की जानकरी लेने के साथ ही पंजीयन रजिस्टर की जांच की. एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.