खंडवा।हाईकोर्ट द्वारा खासगी ट्रस्ट पर दिए गये आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर आधिपत्य में लेने की कार्रवाई की. नगर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओंकारेश्वर में खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों की भौतिक जांच करना शुरू हो गई है.शुक्रवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई से तीर्थ नगरी में हड़कंप मच गया है. हाईकोर्ट इंदौर द्वारा पारित आदेश पर मध्य प्रदेश में अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की प्रदेश में 250 से ज्यादा संपत्ति अधिग्रहण करने की कार्रवाई सरकार द्वारा की जा रही है.ओंकारेश्वर में भी खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्ति मौजूद है, जिसमें ममलेश्वर मंदिर सहित अन्य संपत्तियों की जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है.
एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्तियों को कब्जे में लेने का कार्य शुरू किया जा चुका है. जिसमें तहसीलदार उदय मंडलोई, सीएमओ ओंकारेश्वर राजस्व अमला सूची के अनुसार कार्रवाई में जुटा है. जो संपत्तियां बिक चुकी हैं, उसकी सूची बनाकर कलेक्टर को प्रेषित की जाएगी. आगे कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी.