खंडवा रेलवे जंक्शन को अपग्रेड करने की तैयारी, सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण - खंडवा न्यूज
सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने खंडवा रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
खंडवा। सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने खंडवा रेलवे जंक्शन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.
इस दौरान सेंट्रल रेलवे के जीएम ने खंडवा-इंदौर और खंडवा-अकोला मीटर गेज लाइन के गेज परिवर्तन के बारे में भी अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की. और खंडवा से गुजरने वाली कुछ सीधी ट्रेनों के स्टॉपेज के बारे में भी संभावनाएं व्यक्त की है.