खंडवा :तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में दानपेटी में हुई चोरी की घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लगे SAF के पांच जवानों पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने प्रधान आरक्षक सहित चार आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया है. सभी जवान 34वीं वाहिनी विसबल धार के थे. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश दानपेटी का ताला तोड़कर रुपये निकालते हुए नजर आया है. पुलिस अब बदमाश की तलाश में लगी हुई है.
सीसीटीवी कैमरे में दिखा बदमाश
दानपेटी चोरी के मामले में जांच के दौरान मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने ओंकारेश्वर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी. कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने पर रात करीब 10:09 बजे एसएएफ का केवल एक जवान बिना रायफल लिए मंदिर परिसर में स्थित गार्ड रूम के अंदर जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद सुरक्षा में तैनात एसएएफ के एक और जवान की गतिविधि नहीं दिखाई दी. जबकि सुरक्षा में लगाए गए पांच पुलिसकर्मियों को सूर्यास्त से सूर्योदय तक मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर ड्यूटी करनी थी. इस लापरवाही के उजागर होने पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एफ कम्पनी 34वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक रामवृत यादव, आरक्षक गुरूदयाल, दूधनाथ पटेल, सुक्कल परते और आरक्षक लवलेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया. इसके साथ ही यह निर्देश दिए की निलंबित पुलिसकर्मी बिना अनुमति के जिला नहीं छोड़ेंगे. निलंबन की अवधी में उन्हे निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.
दानपेटी का ताला तोड़ते नजर आया बदमाश
ओंकारेश्वर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ओर जहां एसएएफ के जवानों की लापरवाही उजागर हुई है. वहीं दूसरी तरफ दानपेटी में चोरी करते हुए बदमाश भी नजर आया है. कैमरे में बदमाश का चेहरा साफ नजर आने पर पुलिस अब उसकी तलाश में लगी हुई है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर उसे व्हाट्सएप पर बने पुलिस के ग्रुपों में शेयर किया गया है.