खंडवा। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बसे छैगांव माखन गांव में 16 मई शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सड़क से सटी दुकानों में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में ऑटो पार्ट्स की एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जबकि दो और दुकानों को आग की चपेट में आने से नुकसान हुआ. ग्रामीणों की सूझबूझ से आग ज्यादा नहीं फैल पाई. उन्होंने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया.
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर दुकानों में लगी आग, एक दुकान जलकर खाक
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर आग लगने से ऑटो पार्ट्स की दुकान पूरी तरह से जल गया, वहीं दो दुकानें भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
आग लगने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट
दरअसल छैगांव माखन थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क से सटी तीन दुकानों में रात करीबन साढ़े 10 बजे आग लग गई, जिसमे ऑटो पार्ट्स की 1 दुकान जलकर खाक हो गई. दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था, जिससे भारी नुकसान हुआ है. वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया हैं. सूचना मिलते ही मौके पर छैगांव माखन पुलिस पहुंची, जो घटनास्थल की जांच में जुटी है. वहीं फायर ब्रिगेड को तत्काल इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन दमकल के आने से पहले ही ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया. हालांकि बाद में फायर बिग्रेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.