मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खंडवा: देशगांव में लगी आग, 5 घरों और 3 दुकानें जलकर खाक

By

Published : May 8, 2020, 5:44 PM IST

खंडवा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इंदौर इच्छापुर हाई-वे पर बसे देशगांव दोपहर तकरीबन एक बजे कुछ मकोनों में आग लग गई.

Fire in Deshgaon in Khandwa
देशगांव में लगी आग

खंडवा।इंदौर-इच्छापुर हाई-वे स्थित देश गांव में शुक्रवार दोपहर आगजनी में 5 दुकानें जलकर राख हो गईं. सूचना के बाद खंडवा और खरगोन जिले से पंहुचे दमकल वाहनों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर आग किसी दुकान में रखे छोटे सिलेंडर के फटने के कारण लगने की बात सामने आई. हालांकि पुलिस आग लगने के सही वजह को तलाश रही है.

देशगांव में लगी आग, कई घर और दुकान जले

घटना खंडवा जिला जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इंदौर इच्छापुर हाई-वे पर बसे देशगांव की है. इच्छापुर हाईवे स्थित देश गांव में सड़क किनारे बने दुकानों और घरों में ये घटना तड़के दोपहर 1 बजे हुई, जिससे दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस दौरान हड़कंप की स्थिति मच गई इसके इसके बाद घरों में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अपने आप को जान बचाते हुए घरों से बाहर कर लिया.

इस आग से एक व्यक्ति को मामूली रूप से झुलस गया. वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. वहीं जिसके बाद आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया गया. सूत्रों के मुताबिक कुल 3 दुकानों और 5 घरों में आग से भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details