मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - SP Shivdayal Singh

खंडवा के खालवा में आदिवासी परिवार की एक नाबालिग को 20 हजार रुपए में बेचने और उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर को दी. जिसके बाद आरोपी महिला दलाल, कथित दूल्हे और परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचने वाले परिजन और दलाल गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 3:12 PM IST

खंडवा। जिले के खालवा क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग को 20 हजार रुपए में बेचने और उसका दूसरा विवाह करवाने का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग का पहले से 2 साल का एक बच्चा भी है. इस मामले में आरोपी महिला दलाल, कथित दूल्हे और उसके परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचने वाले परिजन और दलाल गिरफ्तार

नाबालिग की शादी की सूचना कलेक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दी. जिसके बाद इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के फूफा को भी गिरफ्तार किया है. फूफा पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है. पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. मंधाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में किशोरी को बेचने और उसकी जबरन दूसरी शादी कराए जाने की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने दी थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके निर्देश पर एक टीम गठित की गई. पुलिस ने दलाल महिला, 22 साल के दूल्हे और नाबालिग के परिजनों को धर दबोचा. कलेक्टर ने कहा कि वे आगे कोशिश करेंगी कि नाबालिग को अच्छा इलाज और अच्छा वातावरण मिल सके.

वहीं एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि खालवा प्राथमिक शाला के दस्तावेजों के अनुसार लड़की नाबालिग है. इसे क्षेत्र की आदिवासी महिला ने नाबालिग के परिजनों से 20 हजार रुपए में खरीदा था.

Last Updated : Dec 21, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details