मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः सिनेमा चौक से हटाया गया अतिक्रमण, व्यवसायियों ने किया विरोध - अतिक्रमण

शहर के सिनेमा चौक से नगर निगम के कमचारियों ने अतिक्रमण को हटा दिया है. हालांकि प्रशासन की टीम को ठेला व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

Tehsildar discussing with businessmen
व्यवसायियों से चर्चा करते तहसीलदार

By

Published : Mar 11, 2021, 4:13 AM IST

खंडवा। शहर के सिनेमा चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए आए नगर निगम के कर्मचारियों को चाट-नाश्ते के ठेला व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. हाकर्स जोन में शिफ्ट होने के बाद फिर से व्यवसायियों ने सिनेमा चौक पर नाश्ते के ठेले लगा लिए थे. व्यवसायियों का कहना है कि हाकर्स जोन में उनका धंधा नहीं चल रही है. उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. आक्रोशित व्यवसायियाें को तहसीलदार प्रताप अगास्या से समझाइश दी. उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा. इसके बाद व्यवसायियों ने ठेले हटा लिए.

बुधवार को सिनेमा चौक पर विवाद की स्थिति बनी. यहां नगर निगम अधिकारी रामचंद्र खरे निगम कर्मचारियों के साथ ठेले हटाने पहुंचे थे. नगर निगम के कर्मचारियों को देख व्यवसायी आक्रोश में आ गए. उन्होंने कहा कि एक भी ठेला अब यहां से नहीं हटेगा. आक्राेशित व्यवसायियों ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत उनको हटाने की बात कही. इस बीच तहसीलदार अगास्या भी सिनेमा चौक पहुंचे. व्यवसायियों ने कहा कि हाकर्स जाने में व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. जो भी खाद्य सामग्री बनाकर ले जाते हैं, उसे फेकना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इसको देखते हुए उन्हें सिनेमा चौक पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद तहसीलदार ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि उनकी मांग को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा जाएगा. इसके बाद व्यवसायियों ने ठेले हटा लिए.

व्यवसायियों ने फिर से कर लिया था अतिक्रमण

सिनेमा चौक पर चाय व नाश्ते का ठेला लगाने वाले 20 से अधिक व्यवसायियों को पांच जनवरी को रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित हाकर्स जाने में शिफ्ट किया गया था. दो माह होने के बाद भी यहां व्यवसाय नहीं चल पा रहा है. परेशान अधिकांश व्यवसायियों ने दो मार्च को हॉकर्स जोन से वापस सिनेमा चौक पर दुकाने लगाना शुरू कर दी. 10 से अधिक दुकाने करीब एक सप्ताह से लगने लग रही थी. सिनेमा चौक पर वापस ठेले लगने से नगर निगम के अधिकारी भी सकते में आ गए थे. इसके चलते मंगलवार को फूल व्यवसायियों ने भी हॉकर्स जोन की बजाए अपनी पुरानी जगह पर दुकान लगाने की अनुमति के लिए प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्होने एक दिन दुकानें भी बंद रखी.

नहीं मिल रही सुविधा

व्यवसायियों का कहना है कि हम करीब दो माह से यहां जैसे-तैसे यहां गुजर बसर कर रहे हैं. पेयजल की सुविधा भी नहीं है. दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details