खंडवा। शहर के सिनेमा चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए आए नगर निगम के कर्मचारियों को चाट-नाश्ते के ठेला व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा. हाकर्स जोन में शिफ्ट होने के बाद फिर से व्यवसायियों ने सिनेमा चौक पर नाश्ते के ठेले लगा लिए थे. व्यवसायियों का कहना है कि हाकर्स जोन में उनका धंधा नहीं चल रही है. उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. आक्रोशित व्यवसायियाें को तहसीलदार प्रताप अगास्या से समझाइश दी. उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा. इसके बाद व्यवसायियों ने ठेले हटा लिए.
बुधवार को सिनेमा चौक पर विवाद की स्थिति बनी. यहां नगर निगम अधिकारी रामचंद्र खरे निगम कर्मचारियों के साथ ठेले हटाने पहुंचे थे. नगर निगम के कर्मचारियों को देख व्यवसायी आक्रोश में आ गए. उन्होंने कहा कि एक भी ठेला अब यहां से नहीं हटेगा. आक्राेशित व्यवसायियों ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत उनको हटाने की बात कही. इस बीच तहसीलदार अगास्या भी सिनेमा चौक पहुंचे. व्यवसायियों ने कहा कि हाकर्स जाने में व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. जो भी खाद्य सामग्री बनाकर ले जाते हैं, उसे फेकना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इसको देखते हुए उन्हें सिनेमा चौक पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद तहसीलदार ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि उनकी मांग को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा जाएगा. इसके बाद व्यवसायियों ने ठेले हटा लिए.
व्यवसायियों ने फिर से कर लिया था अतिक्रमण