खंडवा।मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आजकल जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान वह बीजेपी को चारों ओर से घेर रहे हैं. खंडवा में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता में आते ही भाजपा और बजरंग दल के लोगों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर करारे हमले किए. खंडवा में सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने खुलकर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर बीजेपी के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार की पोल खोली जाएगी. बीजेपी अपने फायदे के लिए देश का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही है.
संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं :मोदी सरकार को घेरते हुए दिग्विजय सिंह ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि राष्ट्रपति झारखंड जाकर न्यायालय भवन का उद्घाटन कर सकती हैं लेकिन दिल्ली में रहते हुए संसद के नए भवन का उद्घाटन नहीं कर सकती. उन्होंने संविधान का उल्लेख करते हुए इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया. मोदी जी सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए संविधान से परे जाकर संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. लगभग सारे विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.