खंडवा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खरगोन में दलित समाज की लड़की को पूजा करने से रोकने की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिसने भी पूजा करने से रोका है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. (digvijay singh in khandwa)
शिवराज के कैंपेन पर क्या बोले दिग्विजय सिंह
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी को पूजा करने से रोकना कानून का उल्लंघन करना है. उन्होंने कहा कि जिसने भी उन्हें रोका है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम शिवराज सिंह के दलित और आदिवासियों के लिए कैंपेन चलाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह कैंपेन चलाएं अच्छी बात है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करें. (cm shivraj campaign for tribal)