खंडवा। मंगलवार को जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां पट्टे की जमीन की मांग को लेकर सुदामानगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग आए. क्षेत्रवासियों ने कहा कि हम करीब 25 से 30 साल से सुदामानगर में रह रहे हैं. इससे पहले भी जनसुनवाई में आवेदन देकर पट्टे की मांग उठा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की.
2011 से निवास के हैं सबूत
क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि हम बिजली का बिल भी नियमित रूप से अदा कर रहे हैं. जब शहर में अन्य जरूरतमंदों को पट्टे की जमीन मिल रही है, तो हमें इसका लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है. वंदना बाई ने बताया कि पटवारियों द्वारा हम से लंबे समय से रहने के सबूत मांगे जा रहे हैं. हमारे पास वर्ष 2011 से निवास करने के प्रमाण हैं. यह प्रमाण दिखाए जाने के बाद भी हमें पट्टे की जमीन से वंचित किया जा रहा है.
मूलभूत संसाधनों का आभाव
क्षेत्र की लक्ष्मी चौहान, छाया बाई, बसंती बाई, स्यामा बाई सहित अन्य महिलाओं ने अपने आवेदन कलेक्टर कार्यालय में सौंपे. क्षेत्र के नर्मदा प्रसाद ने बताया कि हमें शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है. अधिकांश परिवारों को एक रुपए किलो अनाज नहीं दिया जा रहा. क्षेत्र में रोड खस्ताहाल हाल हैं. बारिश के दिनों में कीचड़ की वजह से आवागमन मुश्किल हो जाता है.