खंडवा। खंडवा मेडिकल कॉलेज में रविवार से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैम्पलों की जांच शुरू की गई. पहले दिन कुल 12 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 11 रिपोर्ट नेगटिव और 1 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 12 में से 11 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को प्रशासन ने राहत की सांस ली.
खंडवा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ कोरोना टेस्ट, पहले दिन हुई 12 सैंपल की जांच - खंडवा में शुरू हुआ कोरोना टेस्ट
खंडवा के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है, यहां पहले दिन 12 सैम्पल का टेस्ट किया गया, जिनमें से सिर्फ एक मरीज की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई है.
खंडवा मेडिकल कॉलेज के डीन अनंत पंवार ने बताया कि जिले में मेडकिल कॉलेज की लैब में कोरोना की जांच के बाद पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. वहीं 1 पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 230 हो गई. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आ जाएगी, शासन से 1 मशीन और मिलेगी, जिससे 250 सैम्पल की जांच हो सकेगी और तेजी से सैम्पल की जांच हो सकेगी.
जिले में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए अतंन पंवार ने बताया कि रविवार को एक राहत की खबर आई है, जिसमें कोरोना वायरस की चपेट में आए 15 मरीज रिकवर हुए और उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. इन मरीजों के ठीक होने के बाद अब शहर में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 162 हो चुकी हैं. खंडवा में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 230 हैं और कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.