खंडवा।जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है कि उनके लिए बनकर तैयार कृषि मंडी जल्द शुरू की जाएगी. लॉकडाउन के बाद उस मंडी को चालू किया जाएगा. जिले के पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर क्षेत्र के छैगांव माखन में 2 साल पहले बनकर तैयार हुए कृषि मंडी को शुरू कराने की मांग की हैं. वहीं मंत्री कमल पटेल ने विधायक राम दांगोरे की मांग पर हामी भरते हुए आश्वासन दिया है कि लॉकडाउन के खत्म होते ही छैगांव माखन कृषि मंडी का संचालन शुरू किया जाएगा. जिसके बाद किसानों को काफी सहूलिया होगी.
लॉकडाउन के बाद चालू होगी छैगांव माखन कृषि मंडी, 2 करोड़ की लागत से बनेगा किसान कॉम्प्लेक्स - Chagangaon Makhan Krishi Mandi to be commissioned
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर क्षेत्र के छैगांव माखन बने कृषि मंडी को शुरू कराने की मांग की हैं. जिसमें मंत्री ने विधायक को आश्वसन दिया है कि लॉकडाउन के खत्म होते ही कृषि मंडी का संचालन शुरू किया जाएगा.
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से भोपाल में मुलाकात की थी. इस दौरान दंगोरे ने पंधाना विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा की. पंधाना विधायक राम दांगोरे ने सिंगोट उप मंडी, बोरगांव उप मंडी, कुमठी में सब्जी मंडी का प्रस्ताव रखा. साथ ही पिछले 2 सालों से बंद छैगांव माखन की कृषि मंडी को भी चालू करने की बात कही.
वहीं, 2 करोड़ रुपए की लागत से पंधाना विधानसभा में किसान कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा.ताकि यहां के किसानों को कही और ना भटकना पड़े, वहीं इसके लिए पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया हैं.