खंडवा। शहर में त्योहारों के सीजन चल रहे हैं जिसे लेकर पुलिस और यातायात प्रशासन अलर्ट पर हैं जिसके चलते शराबियों व हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते पुलिस रात में चेकिंग अभियान चला रही हैं, जिसमें चेक पॉइंट बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की जा रही है.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त, ब्रीथ एनालाइजर से होगी जांच - यातायात प्रशासन अलर्ट
त्योहारों के सीजन में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर से जांच की हैं जिसके चलते शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्योहारों के सीजन में शहर का माहौल खराब करने वाले शराबियों व हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जा रही हैं. जिसके तहत शुक्रवार को देर रात तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर तीन दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई. वहीं ब्रीथ एनालाइजर से शराब की मात्रा की जांच भी की गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा की जिलेभर में 150 से ज्यादा व शहर में तीन दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई है.