मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक के शव को मेडिकल कॉलेज को किया गया दान, मौत से पहले की थी देहदान की घोषणा - मेडिकल स्टूडेंट्स

खंडवा में सेवानिवृत्त शिक्षक हुकुमचंद महाजन ने कुछ दिन पहले देहदान करने का संकल्प लिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई और उनके शव को अंतिम संस्कार न कर मेडिकल स्टूडेंट्स के रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

body-of-a-retired-teacher-was-donated-to-the-medical-college
सेवानिवृत्त शिक्षक ने देहदान करने का लिया था संकल्प

By

Published : Jan 23, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:37 PM IST

खंडवा। सेवानिवृत्त शिक्षक हुकुमचंद महाजन ने इस साल ही देहदान की घोषणा की थी. बुधवार को उनकी मौत होने के बाद घोषणा के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने उनके शव का अंतिम संस्कार न कर उसे मेडिकल कालेज ले गए. ताकि मौत के बाद भी उनकी बॉडी मेडिकल स्टूडेंट्स के रिसर्च के काम आ सके.

सेवानिवृत्त शिक्षक ने देहदान करने का लिया था संकल्प

खंडवा के सेवानिवृत्त शिक्षक हुकुमचंद महाजन ने जिंदगी भर शिक्षा प्रदान की, और मरने के बाद एक संदेश छोड़कर चले गए. संदेश था कि देहदान हुकुमचंद ने नए साल में यह संकल्प लिया था. जिसके बाद उनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने संकल्प को पूरा करते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा में मेडिकल स्टूडेंट्स के रिसर्च के लिए देहदान किया.

मृतक के पोते प्रखर ने बताया की हमारे लिए ये गौरव की बात है कि हमारे नानाजी ने देहदान करने का संकल्प लिया. नानाजी का शव मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के काम आयेगा .इससे हम सभी परिजन गौरवान्वित है. इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

मेडिकल कालेज के डॉक्टर प्रीत कुमार गोहिया ने बताया की लोगों का ऐसा मानना है कि जो पैदा हुआ है उसकी अंतिम यात्रा श्मशान की और जाए . लेकिन आदमी पैदा हुआ है तो उसे एक दिन तो जाना ही है . पर जब शव यात्रा यहां पहुंचती है , तो हमे बड़ा हर्ष महसूस होता है की वे सम्मान पूर्वक यहां शव को लेकर परम कार्य करने लेकर आते हैं . जिसमे हम सहयोगी बन रहे है .

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details