मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- किसानों को कर रही गुमराह - कर्ज माफी

खंडवा के मांधाता में दूसरे चरण की कर्जमाफी के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने विरोध करते हुए मंत्रियों को काले झंडे दिखाने की कोशिश की.

Government is misleading farmers: BJP
किसानों को गुमराह कर रही है सरकार: बीजेपी

By

Published : Feb 7, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:09 PM IST

खंडवा। जय किसान फसल ऋण माफी के तहत मांधाता विधानसभा में दूसरे चरण की कर्जमाफी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने बीजेपी नेताओं को रोक लिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कर्जमाफी पर भेदभाव का आरोप लगाया.

किसानों को गुमराह कर रही है सरकार: बीजेपी

बीजेपी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांधाता में इसलिए कर्जमाफी किया जा रहा है क्योंकि यहां कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. जबकि खंडवा, पंधाना और हरसूद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विधायक हैं, इसलिए वहां के किसानों का कर्जामाफ नहीं किया जा रहा है. बीजेपी ने कर्जमाफी को दिखावा करार कहते हुए कहा कि कमलनाथ कर्ज माफी के नाम पर कई तरह की शर्तें लगाकर किसानों को गुमराह कर रही है.

कमलनाथ सरकार फैला रही झूठ

इससे पहले बीजेपी नेता, कृषि मंत्री सचिन यादव और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का विरोधकर काले झंडे दिखाने वाले थे. लेकिन जिला प्रशासन से मंत्रियों के काफिले का रूट बदल दिया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्होंने एसडीएम के सामने काले झंडे लहराए.
बीजेपी नेता संतोष सिंह राठौड़ ने कमलनाथ सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये कर्ज माफी नहीं हैं.

Last Updated : Feb 7, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details