खंडवा। मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने पर्चा भर दिया है. इसस पहले सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नारायण पटेल ने इस उपचुनाव को ऐतिहासिक बताया है.
मांधाता सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने भरा पर्चा, खुद की जीत का किया दावा
एमपी में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में खंडवा जिले की मांधाता सीट भी शामिल है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर..
नामांकन के दौरान प्रत्याशी
ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- कांग्रेस की जीत निश्चित
नामांकन दाखिल करने के लिए नारायण पटेल पूरे लाव लश्कर के साथ पुनासा एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, मांधाता विधानसभा प्रभारी यशवंत सिंह हाड़ा, विधायक राम दांगोरे, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित जिले के बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे. नारायण पटेल ने इस उपचुनाव में अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया है.