मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शीतलहर के कहर से शांत पड़ा खंडवा, 4 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान

उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. जिसके चलते कई क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.

Day temperatures reached 4 degrees in Khandwa
खंडवा में 4 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान

By

Published : Dec 30, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 5:29 PM IST

खंडवा। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. जिसके चलते कई क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है, वहीं खंडवा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

खंडवा में 4 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान

सर्दी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं तो वहीं खंडवा में दिन का तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड बढ़ने से लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी हो रही है. शाम के वक्त लोग अलाव के सहारे ही रात गुजार रहे हैं.

Last Updated : Dec 30, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details