खंडवा।जिला प्रशासन द्वारा शहर के फर्नीचर व्यवसायी लोकेश अग्रवाल के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. ये अतिक्रमण छोटे झाड़ के शासकीय जंगल पर लगभग 26 हजार वर्ग फीट पर किया गया था. प्रशासन ने व्यवसायी को कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था. वहीं एसडीएम संजीव पांडे सहित निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा व्यवसाई के फर्नीचर कारखाने को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.
फर्नीचर कारखाने पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 26 हजार वर्ग फीट जमीन पर था अतिक्रमण - khandwa
खंडवा में प्रशासन ने फर्नीचर व्यवसायी लोकेश अग्रवाल के अतिक्रमण की गई 26 हजार वर्ग फीट जमीन पर बुलडोजर चलाकर कारखाने को ध्वस्त कर दिया.
इंदौर रोड स्थित अग्रवाल फर्नीचर के कारखाने पर आज जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 हजार वर्ग फुट जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. ये अवैध कब्जा छोटे पेड़ वाली शासकीय भूमि पर सालों से किया गया था. इस कार्रवाई में एसडीएम संजीव पांडे सहित निगम का अमला और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. अपने अमले के साथ पहुंचे अधिकारियों ने पहले व्यवसायी से कारखाने में बड़ी मात्रा में रखे सामान को हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद दो जेसीबी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. कई वर्ग फीट में बने कारखाने का आधे से ज्यादा हिस्सा शासकीय भूमि में बना था इसके अलावा भी शासकीय भूमि पर सालों से कब्जा कर रखा था.