मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 25 - लॉकडाउन

आज भोपाल से आई 16 रिपोर्टों में से एक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई जबकि 15 नेगेटिव पाई गई. इस तरह अब जिले में कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

Another corona positive patient in Khandwa, the total number was 25 positive
खंडवा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 25 पॉजिटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 11:36 PM IST

खंडवा: पूरे प्रदेश में जहां एक ओर कोविड-19 के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा 1592 तक पहुंच चुका है. जिले में अभी तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जिनमें से 8 मरीज कोरोना नेगेटिव पाए जा चुके हैं. जिसके चलते उन्हें स्वस्थ घोषित कर अपने घरों में 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं आज भोपाल से कुल 16 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. जिनमें से 15 नेगेटिव आई हैं वहीं एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि यह मरीज जिला चिकित्सालय के ओपीडी में सर्दी, खांसी का मरीज था और इसका सेच्युरेशन लेवल कम था जिसके चलते इसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में आज में 324 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से 160 नेगेटिव वहीं 33 पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं. जबकि 131 रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details