खंडवा। जिले के पंधाना नगर परिषद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा 72वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर के सामुदायिक भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सह-संयोजक शुभम सावले द्वारा परिषद के 71 वर्ष कार्यकाल की यात्रा से अवगत कराया गया. इसके अलावा इस मौके पर छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया.
खंडवा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मनाया 72वां स्थापना दिवस - पंधाना नगर परिषद
खंडवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा 72वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सह-संयोजक शुभम सावले शामिल हुए. इस मौके पर छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया.
इस कार्यक्रम का संचालन जयांशु प्रजापति ने किया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष शिवम जायसवाल, कार्यकर्ता जय केल्दे, कार्यकर्ता युवराज राजपूत, रितेश मोरे, पुष्पराज राजपूत, अजय प्रजापति, प्रज्ज्वल बिल्लोरे, सूरज पटेल, नमन साकले, राम भावसार, राम कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, भीम साकले, आकाश रील, विजय प्रजापती, विशाल कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, लक्की साकले, विनय प्रजापति, सक्षम गंगराडे, सुमित प्रजापति, श्रवण अस्कले, विजय प्रजापति, आकाश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.