मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी परिसर में बनेगा पार्किंग स्पॉट, अवैध अतिक्रमण को हटाकर बनेंगे पार्किंग स्थल

खंडवा में यातायात के भारी दबाव और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आए दिन जाम की स्थिति बनती है. इसको लेकर कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने शहर के मध्य बने आबकारी विभाग के कार्यालय परिसर में पार्किंग स्पॉट की योजना बनाई है. इसके साथ ही शहर में दधीच पार्क में भी फोर व्हीलर के लिए पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा.

By

Published : Mar 13, 2020, 6:49 AM IST

Parking spots will be built in the city
शहर में बनेंगे पार्किंग स्पॉट

खंडवा। शहर में सालों पुरानी सड़कें और पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते अक्सर जाम की स्थिति देखी जा रही हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य बॉम्बे बाजार क्षेत्र में आबकारी विभाग के कार्यालय परिसर में अंग्रेजों के जमाने में बनी निर्माण को तोड़कर पार्किंग स्पॉट बनाने का फैसला लिया है. बाजार में आने वाले बड़े वाहन यहां पार्क किए जा सकेंगे और इससे मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी.

शहर में बनेंगे पार्किंग स्पॉट

इसके चलते कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बॉम्बे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं अन्य स्थानों पर भी अवैध अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग के लिए स्थानों को विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए. वहीं शहर में कई दिनों से रिंग रोड के लिए मांग की जा रही है, जिसकी अड़चनों को लेकर मंथन चल रहा है. प्रशासन ने खंडवा के चारों तरफ से गुजरने वाले रिंग रोड के रूट का निरीक्षण भी किया.

गौरतलब है कि पिछले दिनों जनउपयोगी अदालत ने जिला कलेक्टर, यातायात डीएसपी और नगर निगम को शहर में प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को दूर करने के लिए 6 माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया था. जिसको लेकर इन दिनों जिला प्रशासन के साथ अन्य अधिकारी मामले को लेकर काम में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details