खंडवा। जिले में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए. ये सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं. जबकि 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया. जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गयी.
खंडवा में फिर मिले कोरोना के 8 नए मरीज, एक बुजुर्ग महिला की मौत - खंडवा न्यूज
खंडवा जिले में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार 533 हो गयी है. जिनमें 1 हजार 212 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 36 मरीजों की मौत हो चुकी है.
खंडवा न्यूज
खंडवा जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1533 हो गयी है. जिसमें से अब तक 1 हजार 221 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जबकि जिले में कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा 36 हो गया है. जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन में इलाज करा रही 80 साल की महिला की मंगलवार को मौत हो गई. फिलहाल जिले में 185 मरीज एक्टिव हैं.