मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: कोरोना संक्रमित 10 मरीज हुए डिस्चार्ज, सभी के चेहरे पर दिखी खुशी

खंडवा जिले में आज कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 10 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में कोरोना रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

137 corona virus patient recovered in khandwa
डिस्चार्ज हुए कोरोना के 10 मरीज

By

Published : May 22, 2020, 6:36 PM IST

खंडवा। जिले में आज 5 पॉजिटिव मामले आने के बाद राहत की खबर भी आई, कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए और अपने घर के लिए रवाना हो गए. इसके साथ ही खंडवा में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है.

वहीं जिला महामारी विशेष के डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि आज खंडवा जिले में पांच पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. वहीं 10 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. 10 मरीजों के ठीक होने से अब कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 137 हो चुकी है. इसके अनुसार जिले में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर लगातार देश में बढ़ रहा है. अब तक देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 19 हजार 574 पहुंच चुकी हैं. वहीं मध्य प्रदेश में इसका आंकड़ा 5 हजार 981 दर्ज किया गया है, जिसमें 2 हजार 866 मरीज एक्टिव हैं. वहीं 2 हजार 844 मरीज ठीक हो चुके हैं और 271 की मौत हो चुकी है. वहीं रेड जोन में शामिल खंडवा जिले में कुल 213 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं 137 मरीज ठीक हो चुके हैं. 11 की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब एक्टिव मामले 65 बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details