मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: खंडवा में फिर मिले 13 नए पॉजिटिव केस, 22 हुए डिस्चार्ज - Corona patient number khandwa

जिले में शनिवार को 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं 22 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है.

Report of 13 people came Corona positive on Saturday
शनिवार को 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

By

Published : Aug 30, 2020, 9:14 AM IST

खंडवा। जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 918 हो गई है.

जिले में कोरोना के मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं शनिवार को मेडिकल कॉलेज खंडवा की प्रयोगशाला से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और एक जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कुल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में पदम नगर क्षेत्र के 2 मरीज, प्रणाम सिटी कॉलोनी के 2 मरीज, संजय नगर से 2 मरीज, खंडवा शहर के श्रद्धा मेडिकल के पास से 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि विद्या नगर खंडवा सिंगोट व मधुबन होटल के सामने माता चौक खंडवा से एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं शनिवार को 22 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद कुल 798 कोरोना के मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, और एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है. वहीं शनिवार को 90 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक जिले में 18096 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 918 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 16700 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details