खंडवा। जिले के लगभग 1100 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि नहीं मिली है. ऐसे विवाहित जोड़ों को लेकर खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी हैं.
1100 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का नहीं मिला लाभ, बीजेपी विधायक ने कहा- आंदोलन करेंगे - Khandwa MLA
खडंवा में 1100 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं दिया गया. आक्रोशित हितग्राहियों को लेकर कलेक्टर पहुंचे बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करने की बात कही थी. जिले में 1100 जोड़े ऐसे हैं, जिन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार की राशि एक साल का वक्त गुजरने के बाद भी नहीं मिली.
हितग्राहियों का भी यही कहना हैं कि उन्हें शादी किए हुए एक साल से अधिक समय हो गया हैं लेकिन अभी तक इसके रूपए नहीं मिले हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की थी. इसके तहत युवक-युवतियों को विवाह के लिए 25 हजार रूपए की राशि दी जाती है. कमलनाथ सरकार ने इसे राशि को बढ़ाकर 51 हजार करने का वचन दिया था, लेकिन जिले इसके तहत यह राशि नही दी जा रही है.