कटनी। नवरात्रि पर्व पर वैसे तो देशभर में मिट्टी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर मां भगवती की पूजा अर्चना की जा जाती है. लेकिन कटनी में पिछले 25 साल से एक नए तरीके से मां भगवती की पूजा की जा रही है. जहां कन्याओं को देवी के जैसे वस्त्र पहनाकर उन्हें देवी के रुप में पूजा जाता है.
कटनी में नवरात्रि पर नई शुरुआत, कन्याओं को देवी रुप में सजाकर होती है पूजा
कटनी में नवरात्र में एक अनोखे तरीके से मां भगवती की पूजा की जाती है. यहां कन्याओं को देवी रुप में सजाकर लोग उनकी पूजा करते हैं.
कन्याओं के देवी रुप की पूजा शहर भर के लोग करने आते हैं. यहां पर साक्षात देवी के रूप में जीवित कन्याओं को देवी के जैसे वस्त्र पहनाकर उन्हें के स्वरूप बनाकर मंच पर खड़ा कर दिया जाता है. ताकि जीवित माता की परिकल्पना की जा सके और माता की आभा इन बालिकाओं के अंदर नजर आ सके एक और फायदा भी इसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है.
कटनी में यह परंपरा पिछले 25 सालों से चली आ रही है. यह प्रयोग ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय के लोगों ने शुरु किया था. जिसे बेहद सराहना भी मिली है. हर नवरात्रि पर कई आयोजन भी किए जाते हैं.