कटनी। किसानों के लिए भले ही गेहूं खरीदी केंद्रों पर सुरक्षा सुविधाएं देकर गेहूं की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन खरीदी केंद्र प्रभारी और कर्मचारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से दहशत के बीच जान का जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं और दिन-रात खरीदी केंद्रों पर किसानों का अनाज खरीद रहे हैं.
गेहूं खरीदी केंद्र पर कोई सुविधा नहीं, प्रभारियों ने की जीवन बीमा कराने की मांग
गेहूं खरीदी केंद्रों में लेबर, प्रभारी और कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा बीमा के काम कर रहे हैं. कोरोना काल में भी उन्हें कोई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई हैं, जिसको लेकर उन्होंने जीवन बीमा कराने की मांग की है.
खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रभारियों और ऑपरेटर सहित जितने भी विक्रेता बंधु हैं, किसी का भी जीवन बीमा नहीं कराया गया है. इसको लेकर प्रशासन से कई बार कर्मचारी हित के लिए जीवन बीमा कराने की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्रोंं पर लगभग 50 मजदूरों से काम कराया जा रहा है. अगर मजदूरों को कुछ हो जाता है तो शासन स्तर पर कोई भी इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. खरीदी केंद्र प्रभारियों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि गेहूं खरीदी केंद्र में जितने भी कर्मचारी-अधिकारी हैं, उनका 50,00,000 तक का जीवन बीमा कराया जाए.