मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी की शिकायत करने पर महिलाओं को मिल रही धमकी, एसपी और डीएम से की शिकायत

कटनी के कुठला थाना क्षेत्र की महिलाओं को धमकियां मिल रही हैं, इन महिलाओं ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिससे नाराज होकर आरोपी इन महिलाओं को धमकियां दे रहे हैं.

महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Nov 20, 2019, 1:26 AM IST

कटनी।खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पर महिलाओं को आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसकी शिकायत महिलाओं ने एसपी और डीएम से की है. पीड़ित महिलाएं मंगलवार को कटनी कलेक्टर और एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि उनके केस दर्ज कराने के कारण आरोपी उन पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं.

महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि इन महिलाओं को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि इन महिलाओं ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. महिलाओं ने चेतावनी दी की अगर पुलिस जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती तो वो आंदोलन करेंगी.

बैक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इन महिलाओं के पैसे निकाल लिए है, जिसके बाद महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने 420 सी का मुकदमा दर्ज किया, लेकिम 10 दिन बात जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details