मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी बीनने गई दो सहेलियों पर बाघ ने किया हमला, एक की मौत

कटनी के ग्राम गोगरी में लकड़ी बीनने जंगल में गई दो युवतियों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी लड़की किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग गई.

Woman killed by tiger
बाघ के हमले से जंगल में लकड़ी बीनने गई युवती की मौत

By

Published : Feb 3, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:52 PM IST

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम गोगरी की एक युवती अपनी सहेली के साथ लकड़ी बीनने गांव से कुछ दूर गई हुई थी. तभी घात लगाए बैठे बाघ ने दोनों युवतियों पर हमला कर दिया. जिसमें रोशनी नाम की युवती की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी युवती खतरनाक मंजर को देखकर सदमे में आ गई.

बाघ के हमले से जंगल में लकड़ी बीनने गई युवती की मौत

जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर बाजार विजयराघवगढ़ वन परीक्षेत्र में बाघ का मूवमेंट काफी दिनों से हो रहा है. बाघ कभी सड़क पर, कभी खेतों पर तो कभी रहवासी इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था. जिसके 4 से 5 दिन पहले बाघ के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए. लेकिन प्रशासनिक अमले ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आज एक युवती को जान देकर भुगतना पड़ा.

सरपंच ने बताया कि, वन विभाग को गांव में बाघ के मूवमेंट होने की जानकारी दी थी. बाघ के दहाड़ने की आवाज अक्सर आती रहती है, जिससे सभी ग्रामीण दहशत में है. बाघ की दहशत इतनी ज्यादा है कि, लोग दिन में ही अपना काम कर लेते हैं और तो और बच्चों को स्कूल भेजने में भी डरते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के 3 घंटे बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा था. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details