मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी : कोरोना संक्रमितों में लगातार हो रहा इजाफा, दो नए मरीज आए सामने - two corona patients found katni

कटनी में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, जहां दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.अब दोनों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

two corona positive patients found
कोरोना मरीज आए सामने

By

Published : Jul 25, 2020, 4:45 PM IST

कटनी। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, ज्यादातर कोरोना मामले ट्रैवल हिस्ट्री से निकलकर सामने आ रहे हैं. वहीं एक बार फिर से जिले में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जहां गुजरात से उमरियापान के छोटा कछार गांव लौटे दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दरअसल 10 से 12 दिनों पहले 25 वर्षीय और 29 वर्षीय युवक गुजरात से वापस अपने घर लौटे थे. दोनों युवक अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन थे. वहीं 22 जुलाई को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल दिए गए थे. इनके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

3 कोरोना मरीजों ने गंवाई अपनी जान

जिले भर में कोरोना का आंतक जारी है, जिससे लोग डरे हुए हैं. नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है. वहीं अब कुल 81 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 40 कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इस बीमारी से अब तक 3 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details