मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Filaria Day 2023: ढाई हजार लोगोंं ने एक साथ दवा खाकर बनाया रिकॉर्ड, वित्त मंत्री ने की तारीफ

कटनी में फाइलेरिया दिवस पर एक साथ ढाई हजार लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी नामक दवा का सेवन किया. इस कदम की वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सरहाना की.

Filaria Day 2023
ढाई हजार लोगोंं ने एक साथ दवा खाकर बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Feb 10, 2023, 10:38 PM IST

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा

कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में फाइलेरिया दिवस को लेकर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एक साथ ढाई हजार लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी नामक दवा का सेवन करते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया. इस दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक संदीप जायसवाल, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एसपी, कलेक्टर समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे. दरअसल, कटनी जिले में फाइलेरिया (हाथी पांव) बीमारी से ग्रसित 1100 से अधिक मरीज हैं. जिसमें से पिछले वर्ष ही 240 नए हाथी पांव के मरीज समाने आए है.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, कोरोना जैसे वैरिएंट पैदा हो रहे कांग्रेस में

विजेताओं के लिए 50 हजार रुपये का रखा इनाम:सीएमएचओ के मुताबिक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. इसे रोकने के लिए एल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन करना चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए आज फाइलेरिया दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत की थी. बता दें कलेक्टर अवि प्रसाद ने लोगों को जागरूक करने और फॉरेस्ट प्ले ग्राउंड में एकत्रित करने के लिए प्रतियोगिता रखी थी जिसमें विजेताओं को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाना था.

MP Politics: गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को लिखा पत्र, कहा- पन्ना कलेक्टर को दिलवा दें BJP की सदस्यता

एक साथ ढाई हजार लोगों ने खाई दवा:आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए pragatikatni.com नाम से लिंक थी. जिस पर जाने पर फाइलेरिया से जुड़ी वीडियो देखा जाना था. इसी वीडियो के आधार पर कुछ सवालों के जवाब देने थे. विजेताओं के लिए 10 हजार से लेकर 500 रुपये तक का पुरस्कार रखा गया था. वहीं, कटनी जिले के प्रभारी मंत्री व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेस्ट ग्राउंड में एक साथ ढाई हजार लोगों ने दवा खाई है. वहीं, कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने के लिए जिस तरह से प्रतियोगिता रखी थी वो भी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details