कटनी। स्कूल में कन्या पूजन, सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन कटनी के लुहरवारा शासकीय प्राथमिक शाला के एक शिक्षक राजा भैया सोनी समाज में छात्राओं को आगे बढ़ाने और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अलख' जगाने के लिए स्कूल में हर रोज कन्या पूजन करते हैं. पूजन में वे कन्याओं के पैर गंगाजल से धोकर पैरों में पुष्प अर्पित करते हैं, फिर कन्याओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें स्कूल के अंदर ले जाते हैं.
हर रोज कन्या पूजन करते हैं ये शिक्षक बेटियां इस देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अनमोल धरोहर हैं, इस बात को शिक्षक राजा भैया सोनी ने बखूबी समझा. इसीलिए वे पिछले 41 साल से बेटियों की पूजा करते आ रहे हैं. शिक्षक के इस काम के लिए स्कूल की छात्राएं और ग्रामीण भी इनका सम्मान करते हैं.
शिक्षक राजा भैया सोनी अपने स्वभाव से बच्चियों का सम्मान करते हैं. वह कहते हैं कि दुनिया भर की महिलाएं पूज्य हैं क्योंकि हमारी सृष्टि को यहां तक पहुंचाने में इनका ही योगदान है. छात्र-छात्राएं भी अपने शिक्षक राजा भैया सोनी के इस काम की तारीफ करते हैं.
राजा भैया सोनी अभी तक स्कूल में करीब 7000 से अधिक कन्याओं का पूजन कर चुके हैं. यही वजह है कि नारी शक्ति के इस सम्मान के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. सोनी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए एक साल पहले आवेदन किया था, जिस पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लोग लुहरवारा गांव पहुंचे और जानकारी इकट्ठा करने के बाद शिक्षक का नाम बुक में दर्ज किया गया.
शिक्षक राजा भैया के इस सराहनीय काम से लोगों को भी प्रेरणा मिलती है कि हमें भी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. ईटीवी भारत मध्य प्रदेश