मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिविल कोर्ट के फैसले पर तहसीलदार ने लगाई रोक, विवादित जमीन पर पुलिस ने जमाया डेरा - KATNI NEWS

कटनी में विवादित जमीन पर पुलिस ने डेरा जमा लिया है. उक्त जमीन का मालिकाना हक पीड़ित को अदालत के आदेश पर मिल चुका है, लेकिन पुलिस-प्रशासन जमीन पर निर्माण करने से रोक रहा है.

जमीनी विवाद में सिविल कोर्ट के फैसले पर तहसीलदार ने लगाया स्टे

By

Published : Oct 23, 2019, 8:33 PM IST

कटनी। मुड़वारा स्टेशन के पास जमीन को लेकर विवाद सामने आया है. पीड़ित अवधेश नाथ चतुर्वेदी का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर दो बार अदालत में केस जीत चुके हैं, कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक रहा है.

कटनी सिविल कोर्ट का फैसला पीड़ित के पक्ष में आने के बाद तहसीलदार ने स्टे लगा दिया था. आरोप है कि माधव नगर थाना प्रभारी ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया है और पीड़ित को उक्त जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं.

वहीं सिविल कोर्ट के फैसले को तहसीलदार कोर्ट में चुनौती देना मामले को संजीदा बना रहा है. पीड़ित का कहना है कि उक्त जमीन पर राजनेताओं की नजर है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन उनकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details