मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 40 घंटे बाद आरोपी जवान ने किया आत्मसमण, सीनियर अधिकारी को मारी थी गोली

कटनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सीनियर अधिकारी अशोक चिकारा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी सैनिक ने 40 घंटे बाद आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

press conference
प्रेस कॉफ्रेस

By

Published : Oct 12, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:22 PM IST

कटनी।कटनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अपने सीनियर अधिकारी अशोक चिकारा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले सैनिक सकर सिंह ने आखिरकार 40 घण्टे बाद आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण के बाद सेना और पुलिस के अधिकारियों ने सैनिक से पूछताछ की. एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि, 40 घंटे लगातार आर्मी व पुलिस अधिकारी आरोपी से आत्मसमर्पण कराने की कोशिश कर रहे थे और सर्चिंग भी जारी थी. डीएससी के अपने सीनियर साथी जवान की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी जवान ने समझाइश के बाद सुबह आत्मसमर्पण कर गन अधिकारियों को सौंप दी. जिसके बाद जरूरी कार्रवाई कर आरोपी को माधवनगर पुलिस को सौंप दिया गया है.

एसपी ने की प्रेस कॉफ्रेस

पढ़ें:ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एक सिपाही ने दूसरे को मारी गोली, कमरे में कैद होकर दे रहा आत्महत्या की धमकी

रायफल और 13 राउंड कारतूस किए जब्त

जवान ने सीनियर को किस वजह से गोली मारी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. कटनी एसपी शाक्यवार ने बताया कि, उसके पास से रायफल सहित 13 राउंड कारतूस मिले हैं. जबकि उसने मौके पर 6 फायर किए थे. रायफल और कारतूस उसके पास होने के कारण ही उसे पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. जबलपुर से आए आर्मी के जवान और जिला पुलिस के अधिकारी भी लगातार उसे सरेंडर करवाने में जुटे हुए थे.

पढ़ें:ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी: 40 घंटे के बाद आरोपी सैनिक ने किया सरेंडर, सीनियर अफसर को मारी थी गोली

नवंबर में होनी है बेटी की शादी

बता दें, शनिवार शाम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट में डीएससी के जवान सकर सिंह ने अपने जेसीओ अशोक चिकारा को किसी विवाद के चलते गोली मार दी थी. जवान को गोली मारने के बाद सकर सिंह ने फैक्ट्री के अंदर 40 घंटे से छिप कर बैठा था. आरोपी सैनिक के पास एक राइफल भी थी. आरोपी सैनिक की बेटी की अगले महीने ही शादी होनी है. पुलिस ने सैनिक की बेटी व बेटे से भी कई बार बात कराई. वहीं उसने पुलिस से पूछताछ में बताया कि, घटना के बाद वो चिंता में था कि, उसके हाथों से हत्या हुई है और अब आगे वो क्या करेगा.

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details