मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच और सचिव ने मिलकर शौचालय निर्माण में किया बड़ा घोटाला, RTI कार्यकर्ता ने किया खुलासा

ग्राम पंचायत घुघरा में शौचालय निर्माण घोटाला करने का मामला सामने आया है. RTI कार्यकर्ता ने मामला का खुलासा करते हुए अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने किया खुलासा

By

Published : Apr 3, 2019, 10:26 PM IST

कटनी । ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घुघरा में शौचालय निर्माण में घोटाला का मामला सामने आया है. RTI कार्यकर्ता ने शौचालय निर्माण में हुए इस घोटाले का खुलासा किया. अधिकारियों के निरीक्षण में भी सरपंच सचिव दोषी पाए गए. लेकिन अधिकारी मामले में लीपापोती कर सरपंच सचिव को बचाने की कोशिश में लगे हैं.

मामला है कटनी जिले के ढीमरखे जनपद पंचायत क्षेत्र के घोगरा ग्राम पंचायत का है. आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने मिलकर 60 शौचालयों के निर्माण के लिए जारी की गई राशि को फर्जी तरीके से निकाल कर उसका गबन कर दिया, इस मामले की कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शौचालय निर्माण में घोटाला

साथ ही शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारी, सरपंच और सचिव की मिलीभगत होने के कारण अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details