मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Katni Robbery Case: बंदूक के दम पर डकैतों ने लूटा 7 करोड़ का सोना, CCTV के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस - कटनी में डकैती

मध्यप्रदेश के कटनी में दिनदहाड़े डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 6 डकैतों ने मिलकर एक फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े डकैती डालकर 15 किलो सोना और 3 लाख रुपए नकद लेकर मौके से फरार हो गए. आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

katni loot at knife point
कटनी में डकैती

By

Published : Nov 26, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:49 PM IST

कटनी।कटनी शहर के बरगवां में दिनदहाड़े गोल्ड लोन बैंक में डकैती का मामला सामने आया है. मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर बंदूकधारी डकैत लगभग 7 करोड़ रुपए का 15 किलो सोना ( ज्वेलरी) और नकदी लेकर फरार हो गए हैं.(Katni gold loan bank robbery). डकैतों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बंदूक दिखाकर लॉकर के ताले खुलवाए और सोना, रुपये लेकर बाइक से फरार हो गए. डकैतों की संख्या 6 से 7 बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

कटनी गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े डकैती

फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट:बैंक के सेल्स ऑफिसर राहुल कोष्टा ने बताया कि, सुबह 9:30 बजे बैंक खुलने के बाद 7 कर्मचारी काम कर रहे थे. लगभग 10.30 बजे चार युवक जिनके हाथों में रिवाल्वर थी वे अंदर घुस गए. आते ही डकैतों ने सभी कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया और शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी भी दी. कर्मचारी ने बताया कि, उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की. मारपीट के बाद सहायक ब्रांच मैनेजर से युवकों ने चाबी छीनी और लॉकर में रखा सोना और नकदी लेकर डकैत बाइक से फरार हो गए. इतना ही नहीं डकैत एक कर्मचारी की बाइक भी अपने साथ ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक से अलग-अलग दिशा में भागे हैं. कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद रंगनाथ नगर थाना सहित कोतवाली, माधव नगर, एनकेजे, कुठला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

Katni गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, कट्टा अड़ाकर करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश

डकैती से एक दिन पहले की थी रेकी: एएसपी मनोज केडिया और पुलिस अधिकारी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बात कर घटना की जानकारी ले रहे हैं. कंपनी में मौजूद सारे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले चार युवक अंदर थे, जबकि दो लोग बाहर खड़े हुए थे(Katni gold loan bank robbery captured in cctv). वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि, डकैतों को 1 दिन पहले भी आसपास देखा गया था. जिसके चलते यह माना जा रहा है कि डकैतों ने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया.

कंपनी में एक भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि, "डकैती हुए सोने की पूरी रिकॉर्ड चेक की जा रही है. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितना सोना लॉकर में रखा था. फिलहाल 15 किलो सोने गायब होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी नकदी 3 लाख रुपये के आसपास लेकर भागे हैं." सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े फाइनेंस बैंक में सुरक्षा गार्ड एक भी तैनात नहीं थे. बैंक के अधिकारी से भी जब ये सवाल किया गया कि सुरक्षा गार्ड है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि कटनी ही नहीं जहां जहां बैंक है वहां भी कंपनी ने हथियारबंद सुरक्षा गार्ड नहीं रखा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है. बदमाशों के तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details