कटनी। जिले में नगरी निकाय चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिला वर्ग के लिए वार्डों के पूर्ण आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन का आरोप है कि बगैर लॉटरी निकाले ही, आरक्षण प्रक्रिया पूरी करा दी गई है.
नगरी निकाय चुनाव के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया, कांग्रेस ने कहा- पहले ही बना ली थी लिस्ट
कटनी जिले में प्रशासन द्वारा कराई गई वार्डों के पूर्ण आरक्षण की प्रक्रिया पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन ने आपत्ति दर्ज कराई है. जिसमें उनका आरोप है कि पहले ही लिस्ट बना ली गई थी.
जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन का कहना है कि अधिकारी घर से ही लिस्ट बनाकर लेकर आए थे, और उसी को यहां पर पढ़ दिया गया है. मिथिलेश जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के विधायक संदीप जायसवाल के दबाव में प्रशासन के अधिकारियों ने ऐसा काम किया है, उन्होंने दोबारा आरक्षण प्रक्रिया फिर से कराने की मांग की है. वहीं कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह का कहना है कि नियमानुसार आरक्षण प्रक्रिया कराई गई है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन ने जो भी आपत्ति दर्ज कराई है उसे संज्ञान में लेते हुए जांच कराई जाएगी.