कटनी। जिले से महज 30 किलोमीटर दूर जबलपुर रेलखंड पर डुंडी रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्टिंग से बड़ा हादसा हुआ है. ब्लास्टिंग से ओएचई लाइन टूट गई और आसपास के इलाके के लोग दहल उठे. लाइन टूटने के कई घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा. पूरे मामले में रेल अफसरों की भी लापरवाही सामने आई है.
डुंडी रेलवे स्टेशन के पास जोरदार ब्लास्टिंग से ट्रैक बाधित जानकारी के मुताबिक कटनी-जबलपुर रेल खंड पर डुंडी रेलवे स्टेशन के समीप पत्थर तोड़ने के लिए ठेकेदार ने साइडिंग बनाने के लिए बारूद की हेवी ब्लास्टिंग कराई. जैसे ही ब्लास्टिंग हुई तो एकदम से तेज धमाका हुआ और लोग दहल उठे.
ब्लॉस्टिंग होते ही पत्थरों और धूल का गुबारा आसमान में उठा. भारी-भरकम पत्थर रेलवे ट्रैक पर आया और एक बड़ा पत्थर ओएचई पर आकर गिरा, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान हुआ है. ओएचई का पिलर टूट गया.
पिलर टूटते ही ट्रैक बाधित हो गया है. घटना की जानकारी लगते ही रेल अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. कई घंटे तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया. चार घंटे बाद ट्रेनों को निकाला गया. रेलवे ट्रैक बाधित होने से 6 विशेष ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
बताया जाता है कि जबलपुर-कटनी रेलखंड पर डाउन साइड में साइडिंग बढ़ाने के लिए काम चल रहा था. एडिशनल लाइन के लिए ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा है. ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़कर हटाया गया, तभी ये हादसा हो गया. बारूद लगाने में बड़ी चूक बताई जा रही है.