मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मसाला फैक्ट्री पर पुलिस और खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई

माधव नगर पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संंयुक्त रूप से अमानक मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की.

raid on spice factory
मसाला फैक्ट्री पर छापा

By

Published : Feb 27, 2021, 9:21 PM IST

कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारण लाइन स्थित मसाला फैक्ट्री में पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की, जिसमें टीम को बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाला बरामद हुआ.

मसाला फैक्ट्री पर छापा

व्यवसायी को किया गिरफ्तार

व्यवसाई नामी कंपनी और एरेस्ट नाम के नकली पैकेट में मिलावटी मसाला भरा जाता था. उसे ग्रामीण क्षेत्रों सहित होटलों में सप्लाई किया जाता था. फिलहाल, पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है.

मसाला फैक्ट्री पर छापा
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि केरला निवासी सुनील दावड़ा घर में ही मसाले की पैकिंग करता था. शिकायत के आधार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान घर से काफी संख्या में मसाले के नकली पैकेट बरामद हुए. आरोपी बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग चला रहा था. इसके अलावा जीरा, छबीला और दालचीनी अमानक स्तर का पाया गया.
संजय दुबे, टीआई

मिलावटी मसाले की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की दबिश

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सप्ताह में तीन बोरी मसाला के पैकेट की खपत कर लेता था. एक बोरी में 12 पैकेट होते हैं. उसने यह भी बताया कि पिछले 6 महीने से मसाले का कार्य कर रहा है. वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मसाले के सैंपल लेकर नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details