कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारण लाइन स्थित मसाला फैक्ट्री में पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की, जिसमें टीम को बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाला बरामद हुआ.
व्यवसायी को किया गिरफ्तार
कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारण लाइन स्थित मसाला फैक्ट्री में पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की, जिसमें टीम को बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी मसाला बरामद हुआ.
व्यवसायी को किया गिरफ्तार
व्यवसाई नामी कंपनी और एरेस्ट नाम के नकली पैकेट में मिलावटी मसाला भरा जाता था. उसे ग्रामीण क्षेत्रों सहित होटलों में सप्लाई किया जाता था. फिलहाल, पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिलावटी मसाले की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की दबिश
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सप्ताह में तीन बोरी मसाला के पैकेट की खपत कर लेता था. एक बोरी में 12 पैकेट होते हैं. उसने यह भी बताया कि पिछले 6 महीने से मसाले का कार्य कर रहा है. वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मसाले के सैंपल लेकर नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.